हमीरपुर: एक्साइज एवं इनकम टैक्स विभाग हमीरपुर ने कर चोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. विभाग ने मुनाफाखोरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में एक्साइज विभाग ने हमीरपुर में जगह-जगह नाके लगाकर प्रदेश में बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है. विभाग ने हमीरपुर में नाके के दौरान एक कारोबारी से सवा किलो सोना पकड़ा है.
पकड़े गए सोने की बाजार में कीमत 50 लाख रुपये के करीब है. मौके पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को कोई सोने का बिल नहीं मिल पाया है. जिसके चलते कारोबारी को तीन लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है. नाके पर विभाग ने एक और अन्य कारोबारी को पूछताछ के लिए रोका तो उसकी गाड़ी से कीमती नग बरामद हुए हैं. इस कारोबारी के पास भी कोई बिल प्राप्त नहीं हुआ है. विभाग ने बिना बिल के कीमती नग बेचने इस पर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.