हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 में बुधवार रात को 3 बजे के करीब खूनी संघर्ष देखने को मिला है. बेटी के प्रेम विवाह से नाराज लुधियाना के 20 लोगों से ज्यादा के एक परिवार ने रातों-रात यहां पर पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया है.
मारपीट की घटना में वर पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि कुल्हाड़ी और डंडों व पत्थरों से मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिल्मी अंदाज में 3 बजे के करीब लड़की के परिजन दरवाजा तोड़कर वर पक्ष के घर में घुसे और 20 मिनट में घटना को अंजाम देकर बेटी को अपने साथ वापस ले गए.
प्रेम विवाह से नाराज थे लड़की के परिजन
दूल्हे की बहन शिल्पा का कहना है कि उसके भाई ने लुधियाना की लड़की से शादी की. इसके बाद शादी से नाराज लड़की के परिजन रात को उनके घर पहुंचे और कुल्हाड़ी और पत्थरों के साथ उनके साथ मारपीट की और जबरन उनके दरवाजे को तोड़ा और उसके भाई बहन और पिता को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
इस मामले में पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि रात को ही पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा. अब मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की बात कही जा रही है. वहीं, इस मामले में एसपी हमीरपुर का कहना है कि नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.
मामले में एफआईआर दर्ज
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उनका कहना है कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. फिल्मी अंदाज में हुई यहां मारपीट की घटना सदर थाना हमीरपुर से कुछ ही दूरी पर हुई है. यहां से सदर थाना 200 या 300 मीटर दूर है, जबकि पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए लंबा समय लग गया.
शिकायतकर्ता ने पुलिस पर भी मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. वहीं, घटना में गंभीर रूप से घायल दूल्हा उसकी बहन और पिता टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है. हालांकि उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-'चिठ्ठी बम' पर बोले सीएम जयराम, लिखने वाले को किया जाएगा तलाश, फिर की जाएगी कार्रवाई