हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कड़ोहता में उठाऊ पेयजल योजना के उद्घाटन पर लोगों ने स्थानीय विधायक का जताया आभार - Bhoranj MLA Kamlesh Kumari

कड़ोहता पंचायत के कठयाणवी में नवनिर्मित उठाऊ पेयजल योजना जनता को समर्पित करने पर क्षेत्र की लगभग 8 बस्तियों में अब पेयजल किल्लत दूर हो जाएगी. जिसके लिए ग्रामीणों ने भोरंज विधायक कमलेश कुमारी का धन्यवाद किया है.

Inauguration of lifting drinking water scheme in kadhota
फोटो.

By

Published : Sep 27, 2020, 7:22 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज कड़ोहता पंचायत के कठयाणवी में नवनिर्मित उठाऊ पेयजल योजना जनता को समर्पित करने पर क्षेत्र की लगभग 8 बस्तियों में अब पेयजल किल्लत दूर हो जाएगी. जिसके लिए ग्रामीणों ने भोरंज विधायक कमलेश कुमारी का धन्यवाद किया है.

पूर्व प्रधान वीरी सिंह रणौत ने विधायक के अलावा भूमिदान कर्ता ठाकुर मुंशी राम, हरनाम सिंह, राजीव कुमार, वीरेंद्र सिंह, सूरत राम, इंद्र सिंह, बहादुर सिंह व बिमला देवी का भी धन्यवाद किया है.

वीडियो.

क्योंकि इन लोगों ने क्षेत्र की समस्या को समझते हुए अपनी भूमि दान की वीर सिंह रणौत ने बताया कि वर्ष 2014 में जब वह प्रधान थे तभी इस स्कीम की रूपरेखा के लिये उन्होंने जगह जगह चैक डैम बनाये ताकि पानी का ठहराव हो सके और ये योजना रंग लाई व जिसकी बदौलत ये योजना तैयार हो सकी.

उन्होंने बताया कि जब लोग स्वेच्छा से दान देते हैं तो कोई भी योजना अधूरी नहीं रहती. जब इन 7 -8 लोंगों को पानी मिलेगा तो उन्हें भी सकून मिलेगा. उन्होंने बताया कि उनकी भूमि भी इसमें गई है. हलांकि जिन लोगों ने भूमि दान की है उन्हें इस योजना से कोई लाभ नहीं मिलेगा फिर लोग योजना के पूरे होने से खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details