हमीरपुर:भाजपा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक वर्चुअल माध्यम से भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह-प्रभारी संजय टंडन की उपस्थिती में हुई. बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के पालक सतपाल सत्ती और प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी उपस्थित रहे. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने किया.
भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है मिशन रिपीटः अविनाश राय खन्ना
भाजपा हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है मिशन रिपीट. भाजपा का कार्यकर्ता संगठित और समर्पित है. भाजपा के सभी नेता मनभेद और मतभेद भुलाकर आगे बढ़ेंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा 'मेरी सरकार, सबसे अच्छी सरकार'का स्मरण कर आगामी पंचायती राज चुनावों और नगर निगम के चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेगी. भाजपा एक राजनीतिक दल है और साथ-साथ समाज सेवा का भी बड़ा कार्य करती है इसका एक बड़ा उदाहरण कोरोना संकटकाल में सामने आया.