हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किरण मौत मामला: आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी, पीड़ित परिवार को ₹5000 की फौरी राहत - help to the victim family

मासूम किरण मौत मामले में आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी है. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को ₹5000 की फौरी राहत दी है. पीड़ित परिवार को राहत राशि देने के लिए नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष और राजस्व विभाग के कर्मचारी पहुंचे थे.

Kiran death case
किरण मौत केस

By

Published : Nov 26, 2022, 10:16 PM IST

हमीरपुर:मासूम किरन की मौत के मामले में शनिवार दोपहर को आखिरकार पीड़ित परिवार को प्रशासन ने ₹5000 की फौरी राहत दी है. स्थानीय प्रशासन ने फौरी राहत के मायने भी बदल दिए हैं. गुरुवार देर शाम 8:00 बजे के करीब 3 साल की मासूम किरण को झुग्गी के आंगन से लावारिस कुत्तों का झुंड उठाकर ले गया और झाड़ियों में उसे बुरी तरह से नोच डाला. नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 में नगर में पेश आई इस दर्दनाक घटना में मासूम किरण की मौके पर ही मौत हो गई. ऐसे में प्रशासनिक फौरी राहत शनिवार दोपहर को पीड़ित परिवार को दी गई. (Kiran death case)

ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई खबर:करीब 36 घंटे के बाद इस परिवार को यह फौरी राहत मिली है. कायदे से 24 घंटे के भीतर फौरी राहत इस तरह के मामलों में दी जाती हैं. वीरवार को यह घटना शाम के वक्त सामने आई थी और शुक्रवार को भी प्रशासन की तरफ से कोई राहत परिवार को नहीं दी गई. इस मसले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर के माध्यम से उठाया था, जिसके बाद शनिवार को परिवार को ₹5000 के राहत राशि जिला राजस्व विभाग हमीरपुर की तरफ से दी गई है.

पीड़ित प्रवासी परिवार मूलतःपंजाब के होशियारपुर का है, जो कि हमीरपुर शहर में सफाई का कार्य करता है. किरण के पिता माखनलाल सफाई कर्मचारी हैं. शहर की गंदगी हर दिन साफ करते हैं. पीड़ित परिवार के हाथ हर दिन शहर के स्वच्छता के लिए उठते हैं, लेकिन दुख की घड़ी में कोई मदद का हाथ इन तक नहीं बढ़ा. जवाब देह प्रशासनिक अधिकारियों ने फौरी राहत समय पर देना तो दूर बल्कि पीड़ित परिवार से बातचीत करना भी उचित नहीं समझा और मौके तक जाने की जहमत नहीं उठाई.

ये भी पढ़ें-किरण मौत मामले में संवेदनहीनता की पराकाष्ठा, परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे सरकारी नुमाइंदे

राहत राशि देने पहुंचे पटवारी और नगर परिषद अध्यक्ष: पीड़ित परिवार को राहत राशि देने के लिए नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष और राजस्व विभाग के कर्मचारी पहुंचे. पटवारी के तरफ से पीड़ित परिवार को ₹5000 की राहत राशि विभाग की तरफ से दी गई है. नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास इस घटना के आधे घंटे के बाद ही वीरवार शाम को मौके पर पहुंच गए थे और अपनी तरफ से ₹3000 आर्थिक मदद परिवार को दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details