हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, ग्रामीणों ने DC को सौंपा ज्ञापन - डीसी हमीरपुर को सौंपा ज्ञापन

अवैध कब्जे के विरोध में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी हमीरपुर को सौंपा ज्ञापन. आरोपी पहले भी कर चुका है सरकारी जमीन पर कब्जा.

illegal possession on government land complaint
अवैध कब्जा कर परिवार सहित रहने के लगे आरोप

By

Published : Dec 20, 2019, 7:17 PM IST

हमीरपुरः सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध में लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को डीसी हमीरपुर से मुलाकात की. डीसी हमीरपुर के पास दर्ज की गई शिकायत में एक व्यक्ति पर 5 कनाल सरकारी जमीन के उपर कब्जे का आरोप लगाया गया है.

जानकारी के अनुसार गांव छल्ल बूल्हा, झनियारा जिला हमीरपुर के प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि पांच कनाल सरकारी भूमि पर एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा किया हुआ है. जहां यह व्यक्ति परिवार सहित रहता है.

वीडियो रिपोर्ट.
लोगों का आरोप है कि कब्जाधारी ने पहले भी अवैध कब्जा सरकारी जमीन पर कर रखा था. शिकायत मिलने के बाद राजस्व विभाग ने कानूनी कार्रवाई के बाद उक्त व्यक्ति को खदेड़ा था. बावजूद इसके इसने अपना कब्जा बदस्तूर जारी रखा है.
इसके अलावा लोगों का आरोप है कि कब्जाधारी ने नए मकान के निर्माण के लिए सरकारी भूमि का इस्तेमाल कर रहा है. सरकारी जमीन पर बार-बार कब्जा करने पर आरोपी के खिलाफ पहले भी राजस्व विभाग के शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन विभाग ने कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है.प्रतिनिधिमंडल में शामिल रण सिंह राणा, शक्ति चंद राणा, अशोक कुमार सहित अन्य ने उपायुक्त से आग्रह किया कि तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details