हमीरपुरः सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध में लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को डीसी हमीरपुर से मुलाकात की. डीसी हमीरपुर के पास दर्ज की गई शिकायत में एक व्यक्ति पर 5 कनाल सरकारी जमीन के उपर कब्जे का आरोप लगाया गया है.
सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, ग्रामीणों ने DC को सौंपा ज्ञापन - डीसी हमीरपुर को सौंपा ज्ञापन
अवैध कब्जे के विरोध में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी हमीरपुर को सौंपा ज्ञापन. आरोपी पहले भी कर चुका है सरकारी जमीन पर कब्जा.
अवैध कब्जा कर परिवार सहित रहने के लगे आरोप
जानकारी के अनुसार गांव छल्ल बूल्हा, झनियारा जिला हमीरपुर के प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि पांच कनाल सरकारी भूमि पर एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा किया हुआ है. जहां यह व्यक्ति परिवार सहित रहता है.
वीडियो रिपोर्ट.
इसके अलावा लोगों का आरोप है कि कब्जाधारी ने नए मकान के निर्माण के लिए सरकारी भूमि का इस्तेमाल कर रहा है. सरकारी जमीन पर बार-बार कब्जा करने पर आरोपी के खिलाफ पहले भी राजस्व विभाग के शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन विभाग ने कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है.प्रतिनिधिमंडल में शामिल रण सिंह राणा, शक्ति चंद राणा, अशोक कुमार सहित अन्य ने उपायुक्त से आग्रह किया कि तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.