हमीरपुरःहमीरपुर बाल स्कूल के खेल मैदान के गेट के पास गाड़ियों का जमावड़ा न लगे. इसके लिए अब सड़क के साथ ही एक और गेट का निर्माण किया जाएगा. हालांकि कुछ साल पहले भी यहां गेट लगाया गया था, लेकिन गेट टूटने के बाद यहां करीब तीन साल तक इसे नहीं लगाया जा सका. इस वजह अब बाल स्कूल प्रबंधन की तरफ से यहां पर फिर एक गेट लगाया जाएगा, ताकि गाड़ियों को यहां पर पार्क न किया जा सके.
स्कूल को हो रही समस्या
बाल स्कूल हमीरपुर की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि ग्राउंड के साथ ही मुख्य कनेक्टिंग रोड है और साथ ही पार्किंग है, लेकिन लोग पार्किंग में गाड़ी नहीं लगाते है और खेल मैदान के साथ गाड़ी लगाकर रास्ता ब्लॉक कर देते हैं. प्रधानाचार्य ने बताया कि कुछ समय पहले वहां गेट मौजूद था, लेकिन समय बीत जाने के साथ-साथ वह टूट गया.