हमीरपुर: Hamirpur Police Anti drug campaign: जिला हमीरपुर में नशा तस्करों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Hamirpur Police Anti drug campaign) की है. पुलिस ने भोरंज थाना क्षेत्र के तहत झरलोग कस्बे के पास देसी शराब का बड़ा जखीरा बरामद (illegal liquor seized in hamirpur) किया है. मामला दर्जकर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.
मिली जानकारी के अनुसार भोरंज पुलिस (bhoranj police) नाका लगा रखा था. एक जीप भोटा से जाहू की तरफ जा रही था. नाके पर पुलिस ने जीप को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान 100 पेटी अवैध देसी शराब बरामद हुई. आरोपी चमन लाल, गांव जजरोता, जिला मंडी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.