हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एमओयू पर साइन करेंगे IIIT ऊना व IIT मंडी, दोनों संस्थानों के प्रशिक्षु मिलकर करेंगे काम - भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना

दीक्षांत समारोह के साथ- साथ आईआईटी मंडी के साथ भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना एक एमओयू पर साइन करेगा.

आईआईआईटी ऊना में बैठक आयोजित की गई

By

Published : Mar 27, 2019, 5:34 PM IST

हमीरपुर: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना 29 मार्च को एनआईटी हमीरपुर के ऑडिटोरियम में अपना पहला दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है, जिसमें पहले बैच के 49 विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल दिए जाएंगे.

बता दें कि दीक्षांत समारोह के दिन ही आईआईटी मंडी के साथ भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना एक एमओयू भी साइन करेगा, जिससे भविष्य में दोनों संस्थानों के प्रशिक्षु और शोधार्थी व विशेषज्ञ एक साथ मिलकर विभिन्न प्रोजेक्ट पर शोध कार्य करेंगे.

संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर एस सेल्वकुमार ने बताया कि संस्थान के पहले दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर एस वी राघवन फॉर्मर साइंटिफिक सेक्रेट्री ऑफिस ऑफ द प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मौजूद होंगे. उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 49 विद्यार्थियों को डिग्रियां और मेडल दिए जाएंगे.

आईआईआईटी ऊना में बैठक आयोजित की गई

इससे पहले आईआईटी रोपड़ के साथ टीचिंग लर्निंग प्रॉसेस को मजबूत करने के लिए एक एमओयू साइन कर लिया गया है. एएमयू में फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ज्वाइंट कोलैबोरेटिव रिसर्च प्रोजेक्ट रिसोर्स शेयरिंग होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details