हमीरपुर:पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए प्रदेशभर में जारी क्रमिक अनशन अब खत्म हो गया है. चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेशभर में हड़ताल पर बैठे कर्मचारी ने शुक्रवार को क्रमिक अनशन समाप्त कर दिया. 44 दिन तक चले इस क्रमिक अनशन से प्रदेश के दो लाख कर्मचारियों को निराशा ही हाथ लगी है. शुक्रवार को सोलन में कांग्रेस की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कांग्रेस सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का ऐलान (Priyanka Gandhi on OPS in Himachal) किया. जबकि प्रदेश सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक में भी कर्मचारियों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी.
ईटीवी भारत ने जब इस मसले पर कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि जो भी राजनीतिक दल उनकी मांग का समर्थन करेंगा, वे उन्हें ही अपना समर्थन देंगे. क्रमिक अनशन समाप्त करने के बाद न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज एसोसिएशन हमीरपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि 44 दिनों तक उनकी हड़ताल के दौरान एक भी सरकारी नुमाइंदा उनसे बात करने के लिए नहीं आया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दौरों से कर्मचारियों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कर्मचारियों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है.