हमीरपुर: एक ओर पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है. वहीं, दूसरी ओर भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लुदर पंचायत में डायरिया से सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं. भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ पंचायत का निरीक्षण किया और विभाग को इस समय हर जगह सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए.
विधायक कमलेश कुमारी ने जल विभाग से विधानसभा क्षेत्र के टैंकों का निरीक्षण और पानी की जांच के निर्देश दिए हैं. डायरिया के मरीज बढ़ने के कारण उन्होंने बीएमओ भोरंज ललित कालिया को आदेश दिए कि वह गांव में मरीजों की जांच करें और घर-द्वार पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जाए. इस दौरान लूदर में बीएमओ डॉ. ललित कालिया और लझियानी में डॉ. पृथ्वी पाल ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की.