हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लुदर पंचायत में डायरिया से सैकड़ों लोग बीमार, MLA कमलेश कुमारी ने जल विभाग को दिए ये निर्देश

लुदर पंचायत के सैकड़ों लोग डायरिया की चपेट में हैं. भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और विभाग को इस समय हर जगह सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए.

hundred people sick due to dayariya in ludhar panchayat
लुदर पंचायत में डायरिया से सैकड़ों लोग बीमार

By

Published : Apr 4, 2020, 5:41 PM IST

हमीरपुर: एक ओर पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है. वहीं, दूसरी ओर भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लुदर पंचायत में डायरिया से सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं. भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ पंचायत का निरीक्षण किया और विभाग को इस समय हर जगह सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए.

विधायक कमलेश कुमारी ने जल विभाग से विधानसभा क्षेत्र के टैंकों का निरीक्षण और पानी की जांच के निर्देश दिए हैं. डायरिया के मरीज बढ़ने के कारण उन्होंने बीएमओ भोरंज ललित कालिया को आदेश दिए कि वह गांव में मरीजों की जांच करें और घर-द्वार पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जाए. इस दौरान लूदर में बीएमओ डॉ. ललित कालिया और लझियानी में डॉ. पृथ्वी पाल ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की.

विधायक ने बताया कि पानी के सारे टैंक साफ करवा दिए गए हैं. इस अवसर पर लुदर पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने लोगों को घर-द्वार पर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए विधायक का धन्यवाद व्यक्त किया. इस अवसर पर एक्शन आईपीएच ओम प्रकाश भारद्वाज, एसडीओ अजय वर्मा सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट! गुरुद्वारा साहिब संजौली जरूरतमंदों को खिला रहा खाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details