हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्टकोड 730 के तहत लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. बता दें कि आयोग ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भाषा अध्यापकों के पदों को भरने के लिए छंटनी परीक्षा आयोजित की थी.
HPSSC ने जारी किया भाषा अध्यापकों की लिखित परीक्षा का परिणाम, असेसमेंट टेस्ट के लिए इतने अभ्यर्थी चयनित - hppsc result news
हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग ने भाषा अध्यापकों के पदों के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने पोस्ट कोड 730 के तहत भाषा अध्यापकों के 155 पदों को भरने के लिए मार्च 2019 में आवेदन मांगे गए थे. इसके बाद आयोग ने 28 जुलाई को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. जिसमें से 1204 अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे. वहीं, 7337 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था.
डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि मेरिट के आधार पर 504 अभ्यर्थियों का चयन आगामी पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है. मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 17 से 21 सितंबर के बीच किया जाएगा. आयोग के सचिव ने कहा कि चयनित उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं. HPSSC ने जारी किया भाषा अध्यापकों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, मूल्यांकन परीक्षा के लिए 504 चयनित