हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

क्लर्क और अकाउंटेंट की परीक्षा का परिणाम घोषित, योग्य उम्मीदवार न मिलने से एक पद खाली

By

Published : Mar 14, 2020, 10:28 AM IST

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने क्लर्क और अकाउंटेंट के छह पदों को भरने के लिए परीक्षा का परिणाम घोषित किया है.12 अक्तूबर 2019 को लिखित परीक्षा और 22 जनवरी 2020 को स्किल टेस्ट करवाया गया था.

Himachal Staff Selection Commission
क्लर्क और अकाउंटेंट की परीक्षा का परिणाम घोषित.

हमीरपुर: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने क्लर्क और अकाउंटेंट के छह पदों को भरने के लिए परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. आयोग ने इन पदों को भरने के लिए दिसंबर 2018 में आवेदन मांगे थे. इसके बाद 12 अक्तूबर 2019 को लिखित परीक्षा और 22 जनवरी 2020 को स्किल टेस्ट करवाया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने 28 फरवरी 2020 को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के बाद पांच सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. इसमें हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम में 1, डीसी कार्यालय ऊना में 2, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में 1 और पूर्व सैनिक निगम में भी 1 अभ्यर्थी को नियुक्ति मिली है. वहीं, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी वर्ग से कोई भी योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण पद खाली रह गया है.

ये भी पढ़ें:लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बर्बादी की कगार पर गेहूं की फसल

ABOUT THE AUTHOR

...view details