हमीरपुर: प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष एवं एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व नादौन से विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. विजय अग्निहोत्री ने सुक्खू को उनकी बयानबाजी के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो सुर्खियों में बने रहने की कोशिश में लगे रहते हैं.
सुक्खू के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विजय अग्निहोत्री ने कहा कि सुक्खू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर जनप्रतिनिधियों के आयकर को सरकार द्वारा भरे जाने की जगह खुद भरने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि इस छूट को खत्म करने की वकालत करके सिर्फ सुक्खू मीडिया में बने रहने का ड्रामा कर रहे हैं.