हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के जिला हमीरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur in Hamirpur) के दौरे को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है. इन दिनों कांग्रेस और भाजपा नेताओं में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौरे को लेकर लंबे समय से जुबानी जंग छिड़ी हुई है. ऐसे में अब एक बार फिर नए साल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर जिले के दौरे की चर्चा शुरू हो गई है. इस बार भाजपा नेता एवं एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन (Vice Chairman of HRTC) विजय अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौरे को लेकर बयान दिया है.
भाजपा नेता विजय अग्निहोत्री के मुताबिक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द ही हमीरपुर जिले का दौरा करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि 11 और 12 जनवरी को वह जिले के दौरे पर आएंगे. एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन एवं नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने वीरवार को हमीरपुर में इसकी जानकारी दी. इस सिलसिले में विजय अग्निहोत्री ने डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक के साथ उनके चेंबर में बैठक की. इस दौरान सीएम जयराम के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई है.
बता दें कि लंबे समय से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर जिले का दौरा नहीं किया है. इससे पहले भाजपा के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा भी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कई दफा दावा कर चुके हैं, लेकिन ऐन मौके पर मुख्यमंत्री के द्वारा हर बार रद्द हो गया. भाजपा के कई नेता उनके हमीरपुर जिला के दौरे को लेकर दावे कर चुके हैं, लेकिन लंबे समय से मुख्यमंत्री हमीरपुर जिला से दूरी बनाए हुए हैं.