हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों को नहीं मिल रही HRTC की सेवाएं, टैक्सी से स्कूल जा रहे बच्चे: जीएस बाली - टैक्सी से स्कूल जाने को मजबूर छात्र

हिमाचल प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि स्कूल खुलने के बावजूद एचआरटीसी की सुविधाएं न मिलने से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब वह परिवहन मंत्री थे, तो निगम में बस की संख्या को 1600 से बढ़ाकर 3400 किया गया था.

HRTC services are not available to school student said GS BALI
स्कूली विद्यार्थियों को नहीं मिल रही HRTC की सेवाएं

By

Published : Feb 8, 2021, 3:54 PM IST

हमीरपुरःहिमाचल प्रदेश केपूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने हमीरपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान कहा कि सरकार नेस्कूल खोल दिए हैं, लेकिन एचआरटीसी की सुविधाएं न मिलने से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल पथ परिवहन निगम के कई रूट अभी भी बंद पड़े हैं. उन्होंने कहा कि जब वह परिवहन मंत्री थे, तो निगम में बस की संख्या को 1600 से बढ़ाकर 3400 किया गया था.

स्कूली छात्रों के लिए बढ़ाया था एचआरटीसी का कुनबा

जीएस बाली ने कहा कि स्कूली छात्रों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए ही एचआरटीसी का कुनबा बढ़ाया था. आज हालात ऐसे हैं की निगम की अधिकतर बसें रूट पर नहीं चल रहीं है. इस कारण स्कूल जाने वाले छात्रों को एचआरटीसी की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में स्कूली छात्रों के लिए एचआरटीसी में निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान की गई थी.

वीडियो.
बंद पड़े बस रूट बहाल करे सरकार

बीते 3 साल से एचआरटीसी की सुविधाओं का सही ढंग से छात्रों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बंद पड़े बस के रूट बहाल किए जाएं, ताकि स्कूली छात्रों को स्कूल पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो.उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर कई गरीब परिवार हैं. उन गरीब परिवारों के बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई थी.

टैक्सी से स्कूल जाने को मजबूर छात्र

जीएस बाली ने कहा कि अब हालात ऐसे हैं कि बस के अभाव में छात्रों को टैक्सी या निजी गाड़ियों के माध्यम से स्कूल जाना पड़ रहा है. इससे गरीब तबके पर अधिक आर्थिक बोझ पड़ रहा है. प्रदेश सरकार को चाहिए कि सभी रूट पर बस सुविधाएं बहाल करें.

ये भी पढ़ें:ये है देवभूमि की 5 जीवनदायिनी नदियां, कुछ इस तरह से हिमाचल में तय करती है अपना सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details