हमीरपुर: जिला में लगातार दो दिन से लोकल बस रूट पर एचआरटीसी बस सेवा ठप है. रविवार को हमेशा की तरह एचआरटीसी प्रबंधन ने अवकाश के चलते बसें नहीं चलाई. वहीं, सोमवार के दिन गुरु पर्व का अवकाश होने पर बस सेवा ठप रही, जिसके चलते जिला के लोगों को यातायात दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक दिक्कत टीजीटी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को पेश आई.
इन अभ्यर्थियों को अपने निजी वाहनों और टैक्सी के माध्यम से परीक्षा केंद्र तक पहुंचना पड़ा. बस अड्डा प्रभारी देवराज का कहना है कि चंडीगढ़-जालंधर के लिए अवकाश वाले दिन भी बस सेवा जारी है, लेकिन सवारियों की कमी के कारण लोकल बस रूट पर बसें नहीं भेजी गई हैं.