हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

इस जिला में सरकारी छुट्टी मतलब HRTC की बस सेवा बंद!

By

Published : Nov 30, 2020, 3:43 PM IST

सोमवार के दिन गुरु पर्व का अवकाश होने पर बस सेवा ठप रही, जिसके चलते जिला के लोगों को यातायात दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक दिक्कत टीजीटी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को पेश आई.

एचआरटीसी बस सेवा
एचआरटीसी बस सेवा

हमीरपुर: जिला में लगातार दो दिन से लोकल बस रूट पर एचआरटीसी बस सेवा ठप है. रविवार को हमेशा की तरह एचआरटीसी प्रबंधन ने अवकाश के चलते बसें नहीं चलाई. वहीं, सोमवार के दिन गुरु पर्व का अवकाश होने पर बस सेवा ठप रही, जिसके चलते जिला के लोगों को यातायात दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक दिक्कत टीजीटी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को पेश आई.

इन अभ्यर्थियों को अपने निजी वाहनों और टैक्सी के माध्यम से परीक्षा केंद्र तक पहुंचना पड़ा. बस अड्डा प्रभारी देवराज का कहना है कि चंडीगढ़-जालंधर के लिए अवकाश वाले दिन भी बस सेवा जारी है, लेकिन सवारियों की कमी के कारण लोकल बस रूट पर बसें नहीं भेजी गई हैं.

वीडियो

उनका कहना है कि यदि अवकाश वाले दिन बिना कमाई के पैसे चलेंगे तो इनकी औसत आय बेहद कम हो जाएगी. अधिक घाटा न हो इसके लिए अवकाश वाले दिन बस सुविधा को लोकल बस रूट पर बंद रखा जा रहा है.

बता दें कि जिला में 50 से अधिक लोकल बस रूट एचआरटीसी के हैं. इन बस रूट के माध्यम से जिला मुख्यालय और उपमंडल मुख्यालय में लोग अपने कार्यों के लिए पहुंचते हैं. अवकाश वाले दिन सरकारी कार्यालय तो बंद है, लेकिन व्यापारिक गतिविधियां यथावत चलती हैं. निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग शहर में आते हैं, लेकिन बस सेवा ना होने से इन लोगों को दिक्कत पेश आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details