हमीरपुर: कोरोना बंदिशों के बाद एचआरटीसी हमीरपुर डिपो को बस सेवा शुरू किए एक हफ्ता बीत चुका है. लेकिन हफ्ते भर में डिपो को नुकसान झेलने को मिला है. इस कड़ी में हमीरपुर डिपो को प्रत्येक किलोमीटर पर 10 से 11 रुपए का नुकसान हो रहा है. जानकारी के अनुसार हमीरपुर डिपो हर एक किलोमीटर पर 29 से 30 रुपए की आमदनी हो रही है.
44 रूटों पर चल रहीं एचआरटीसी बसें
बता दें बस का खर्चा निकालने के प्रत्येक किलोमीटर पर 40 रुपये की आमद होना जरूरी है लेकिन कोरोना के चलते आमदनी 29 से 30 रुपए पर ही थमी है. एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के रूट की बात भी करें तो अभी तक केवल 44 रूट चलाए गए हैं और लोगों की डिमांड पर ही रूटों को चलाया जा रहा है.
डिपो को प्रति किलोमीटर पर 10 रुपए घाटा
एचआरटीसी हमीरपुर अड्डा प्रभारी देवराज शर्मा का कहना है कि अभी बसों को चलाने से घाटा ही हो रहा है. पत्येक किलोमीटर पर 10 रुपए घाटा हो रहा है लेकिन समय के साथ स्थितियां सामान्य होते ही यह घाटा मुनाफे में भी बदलने की संभावना है.