हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एचआरटीसी बस सेवा बनी घाटे का सौदा, हर किलोमीटर पर 10 से 11 रुपये का नुकसान

जिला हमीरपुर में एचआरटीसी के 44 रूट चलाए गए हैं. वहीं, लोगों की डिमांड पर ही रूटों को चलाया जा रहा है. बस का खर्चा निकालने के लिए प्रत्येक किलोमीटर पर 40 रुपये की आमद होना जरूरी है लेकिन कोरोना के चलते आमदनी 29 से 30 रुपए पर ही थमी है.

hamirpur
फोटो

By

Published : Jun 21, 2021, 4:22 PM IST

हमीरपुर: कोरोना बंदिशों के बाद एचआरटीसी हमीरपुर डिपो को बस सेवा शुरू किए एक हफ्ता बीत चुका है. लेकिन हफ्ते भर में डिपो को नुकसान झेलने को मिला है. इस कड़ी में हमीरपुर डिपो को प्रत्येक किलोमीटर पर 10 से 11 रुपए का नुकसान हो रहा है. जानकारी के अनुसार हमीरपुर डिपो हर एक किलोमीटर पर 29 से 30 रुपए की आमदनी हो रही है.

44 रूटों पर चल रहीं एचआरटीसी बसें

बता दें बस का खर्चा निकालने के प्रत्येक किलोमीटर पर 40 रुपये की आमद होना जरूरी है लेकिन कोरोना के चलते आमदनी 29 से 30 रुपए पर ही थमी है. एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के रूट की बात भी करें तो अभी तक केवल 44 रूट चलाए गए हैं और लोगों की डिमांड पर ही रूटों को चलाया जा रहा है.

डिपो को प्रति किलोमीटर पर 10 रुपए घाटा

एचआरटीसी हमीरपुर अड्डा प्रभारी देवराज शर्मा का कहना है कि अभी बसों को चलाने से घाटा ही हो रहा है. पत्येक किलोमीटर पर 10 रुपए घाटा हो रहा है लेकिन समय के साथ स्थितियां सामान्य होते ही यह घाटा मुनाफे में भी बदलने की संभावना है.

वीडियो

एक हफ्ते में 10.60 लाख रुपए की आमदनी

इसी कड़ी में अभी तक हमीरपुर डिपो में पूरे हफ्ते में लगभग 10.60 लाख रुपए की आमदनी हुई है. वहीं, अगर कोरोना काल से पहले एचआरटीसी हमीरपुर डिपो की आमदनी की बात करें तो दिन में ही 10 से 11 लाख रुपए की आमदनी होती थी और अब इतनी आमदनी एक हफ्ते में हो रही है.

रविवार को लोकल रूट पर नहीं भेजी गाड़ी

पिछले रविवार को भी सवारियां कम होने की वजह से कम किए गए रूट पिछले रविवार को लोगों की कम भीड़ को देखते हुए एचआरटीसी हमीरपुर डिपो द्वारा मात्र 5 रूट ही चलाए गए. ऐसे में एक भी लोकल रूट पर गाड़ी नहीं भेजी गई. सभी रूट केवल जिले में ही भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें- कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर आज से दौड़ेगी ट्रेन, रोमांचक सफर का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details