हमीरपुर: एचआरटीसी (HRTC) कर्मचारियों की हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला. एचआरटीसी कर्मचारियों ने बस स्टैंड हमीरपुर के गेट पर एचआरटीसी की बस को लगा दिया, जिससे कोई भी निजी अथवा सरकारी गाड़ी बस स्टैंड में ना तो दाखिल हो पाई और ना ही बाहर निकल पाई. एचआरटीसी की बसें न चलने की वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ईटीवी भारत की टीम ने बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों से बातचीत की. इस दौरान यात्रियों का स्पष्ट कहना था कि उन्हें हड़ताल के बारे में जानकारी ही नहीं है, जिस वजह से वह घरों से निकल आए हैं और अब उन्हें बसें नहीं मिल पा रही हैं. बस स्टैंड के बाहर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली जिस वजह से यहां पर जाम की स्थिति भी बनी रही. हालांकि पुलिस बल यहां पर तैनात था, निजी बसों के बस स्टैंड के बाहर ही सवारियों को उतारने और चढ़ाने की वजह से सड़क पर रुक रुक कर जाम लगता रहा.