हमीरपुरःहिमाचल में एचआरटीसी की बस सेवा को बहाल कर दिया गया है. वहीं, बसों को ग्रामीण क्षेत्रों में सवारी ना मिलने के कारण एचआरटीसी को घाटा हो रहा है. ऐसा ही एचआरटीसी हमीरपुर में भी देखा गया है. हमीरपुर में एचआरटीसी की बसें तो चल पड़ी हैं, लेकिन सवारियां न मिलने के कारण बसों का खर्च भी नहीं निकल रहा है.
1 दिन में महज 83,000 रुपए की कमाई
हमीरपुर जिला में बस सेवा शुरू होने के बाद 1 दिन में महज 83,000 रुपए की कमाई एचआरटीसी डिपो हमीरपुर को हुई है, जबकि एचआरटीसी के तेल का खर्च और अन्य खर्च मिलाकर इससे कहीं अधिक है, हालांकि इसके बावजूद बस स्टैंड हमीरपुर में बीते दिनों में यात्रियों को बसें न मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं, यात्रियों की परेशानी की देखते हुए एचआरटीसी प्रबंधन के द्वारा बस सेवा में मंगलवार को कुछ बढ़ोतरी भी की गई है.
सवारियों की संख्या के मुताबिक भेजी जा रहीं स्पेशल बसें