हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम हमीरपुर द्वारा अब लॉन्ग रुट पर चलने वाली बसों को घाटे का हवाला देकर बंद किया जा रहा है. जनता को होने वाली परेशानी को दरकिनार कर बिना किसी पूर्व सूचना के रूट बंद किए जाने से लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है.
डीजल का खर्चा भी निकालना मुश्किल
दरअसल मामला अवाहदेवी दिल्ली बस रूट का है, जिसे परिवहन विभाग ने बंद कर दिया. विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस रूट पर बस लगातार घाटे पर चल रही थी. लगभग एक हजार किलोमीटर के अप-डाउन में मात्र 7 से 8 हजार रुपये की कलेक्शन ही हो पा रही थी, जबकि डीजल खर्चा ही 15 से 16 हजार रुपये बैठ रहा था. लॉन्ग रूट पर चलने वाली इस अकेली बस के बंद होने से बिझड़ी, गारली, धगोटा व ढटवाल के लोग परेशान हो रहे हैं.