हमीरपुर:लगातार घाटे में चल रहे एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने तीन और बस रूट जिला में बंद कर दिए हैं. इससे पहले जिला में 54 बस रूट चलाए जा रहे थे, लेकिन अब 3 बस रूट बंद होने से इनकी संख्या कम होकर अब 49 हो गई है. यह बस रूट लोगों की मांग पर शुरू किए गए थे, लेकिन सवारी ना मिलने के कारण अब एक बार फिर से एचआरटीसी डिपो हमीरपुर बस रूट को बंद कर दिया है.
हमीरपुर में एचआरटीसी ने 3 बस रूट किये बंद, ये है वजह - हमीरपुर हिंदी न्यूज
एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने तीन और बस रूट जिला में बंद कर दिए हैं. जिला में वर्तमान समय में एचआरटीसी के 49 बस रूट चल रहे हैं. जिला में एचआरटीसी के 150 से अधिक बस रूट हैं. इसके अलावा अंतर जिला भी कई बस रूट हैं, लेकिन कोरोना संकट काल के बाद अब अनलॉक में भी लोग बसों में सफर करने से गुरेज ही कर रहे हैं.
![हमीरपुर में एचआरटीसी ने 3 बस रूट किये बंद, ये है वजह एचआरटीसी की बसें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9031580-203-9031580-1601703539783.jpg)
आरएम एचआरटीसी डिपो हमीरपुर विवेक लखनपाल ने बताया कि हमीरपुर-ऊना, उखली-हमीरपुर और लोहरडा-हमीरपुर बस रूट को बंद कर दिया गया है. अब जिला में वर्तमान समय में एचआरटीसी के 49 बस रूट चल रहे हैं.
आपको बता दें कि जिला में एचआरटीसी के 150 से अधिक बस रूट हैं. इसके अलावा अंतर जिला भी कई बस रूट हैं, लेकिन कोरोना संकट काल के बाद अब अनलॉक में भी लोग बसों में सफर करने से गुरेज ही कर रहे हैं. इस वजह से एचआरटीसी के अधिकतर बस रूट घाटे में ही हैं. हालात ऐसे हैं कि तेल का खर्च भी पूरा नहीं हो पा रहा है. निजी बस ऑपरेटरों ने भी बस सेवा जिला में शुरू कर दी है. ऐसे में लोकल बस रूट पर प्राइवेट बसों में ही लोग सफर कर रहे हैं, जिससे एचआरटीसी की कमाई और भी कम हो गई है.