हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC की बसों से हटे कैरियर, उत्पादक दिल्ली नहीं भेज पा रहे फूल, MLA लखनपाल को सौंपा ज्ञापन - बड़सर के फूल उत्पादक

HRTC की बसों की छत से कैरियर हटा दिए गए हैं. ऐसे में लोगों को समान या तो बस की डिक्की में रखना पड़ता है, लेकिन कुछ सामान पहले बस की छत पर भेज दिए जाता था. जिससे सवारियों को भी कोई दिक्कत नहीं होती थी, लेकिन अब कैरियर हटा दिए गए हैं. इसी कड़ी में फूल उत्पादक विधायक इंद्र दत्त लखनपाल से मिले और बताया कि उन्हें फूल दिल्ली भेजने में दिक्कत हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

HRTC Buses Will Run Without Carrier On Roof
बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल से मिले फूल उत्पादक.

By

Published : Apr 9, 2023, 3:46 PM IST

फूल उत्पादक सोमदत्त

बड़सर/हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के फूल उत्पादकों को अपने फूल दिल्ली भेजने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. HRTC की बसों में कैरियर ना होने की वजह से फूल उत्पादकों को यह दिक्कत पेश आ रही है. दरअसल बसों में कैरियर नहीं होने की वजह से एचआरटीसी कर्मचारी भी फूलों को ले जाने से मना कर रहे हैं. इस वजह से यह दिक्कत पेश आ रही है.

इस सिलसिले में बड़सर उपमंडल के फूल उत्पादक बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल से मिले और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. फूल उत्पादकों ने बताया कि एचआरटीसी की बसों में कैरियर ना होने की वजह से उन्हें अपने फूल दिल्ली में भेजने के लिए समस्या पेश आ रही है उन्होंने बताया कि एचआरटीसी प्रबंधन अब बसों में फूलों को ले जाने के लिए मना कर रहा है जिस कारण फूल उत्पादकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी.

फूल उत्पादक सोमदत्त ने बताया कि उन्हें दिल्ली में अपने फूल भेजने के लिए परेशानी पेश आ रही है, क्योंकि एचआरटीसी की नई बसों में कैरियर ना होने के कारण यह समस्या पेश आ रही है. उन्होंने बताया कि एचआरटीसी प्रबंधन अब फूलों को ले जाने के लिए आनाकानी कर रहा है. जिसके चलते फूल उत्पादक बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल से मिले और अपनी समस्या को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा है. वहीं, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने भी फूल उत्पादकों को उनकी समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन से बातचीत की जाएगी और किसानों की समस्या का हल निकाला जाएगा.

Read Also-अब हिमाचल की इस घाटी में भी नजर आएंगे मानव परिंदे, पैराग्लाइडरों ने भरी उड़ान, सरकार से उठाई ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details