बड़सर/हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के फूल उत्पादकों को अपने फूल दिल्ली भेजने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. HRTC की बसों में कैरियर ना होने की वजह से फूल उत्पादकों को यह दिक्कत पेश आ रही है. दरअसल बसों में कैरियर नहीं होने की वजह से एचआरटीसी कर्मचारी भी फूलों को ले जाने से मना कर रहे हैं. इस वजह से यह दिक्कत पेश आ रही है.
इस सिलसिले में बड़सर उपमंडल के फूल उत्पादक बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल से मिले और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. फूल उत्पादकों ने बताया कि एचआरटीसी की बसों में कैरियर ना होने की वजह से उन्हें अपने फूल दिल्ली में भेजने के लिए समस्या पेश आ रही है उन्होंने बताया कि एचआरटीसी प्रबंधन अब बसों में फूलों को ले जाने के लिए मना कर रहा है जिस कारण फूल उत्पादकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी.