हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टांकेबाज कंडक्टर ने फ्लाइंग के डर से किया कारनामा, HRTC बस में फैला दी बम होने की अफवाह!

मामले में हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम हमीरपुर के आर एम ने कार्रवाई करते हुए कंडक्टर को रूट से हटा दिया है और मामले की विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

HRTC Bus

By

Published : Feb 12, 2019, 3:25 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में एक टांकेबाज कंडक्टर के कारनामे से सुजानपुर में हड़कंप मच गया. फ्लाइंग स्क्वाड को देख कर कंडक्टर ने बस में कथित तौर पर बम होने की अफवाह फैला दी. जिससे फ्लाइंग स्क्वाड के बस के अंदर पहुंचने से पहले ही सवारियां बस से भाग गई.

मामले में हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम हमीरपुर के आर एम ने कार्रवाई करते हुए कंडक्टर को रूट से हटा दिया है और मामले की विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं. आरोपी कंडक्टर विभागीय गाज गिरना तय माना जा रहा है.

हालांकि निगम के अधिकारियों का तर्क है कि कंडक्टर ने बम होने की अफवाह तो नहीं फैलाई है. लेकिन बिना टिकट के बस में सफर कर रहे हैं यात्रियों को जरूर भगाया है. निगम के उड़न दस्ते ने कुछ यात्रियों के बस से भागने की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार सुजानपुर से हमीरपुर रोड पर लंबे अरसे से टीएमपीए के तहत कंडक्टर कार्यरत था. एचआरटीसी पठानकोट के उड़न दस्ते ने सुजानपुर के पास जैसे ही बस को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया था तो परिचालक ने बस को कुछ ही दूरी पर रुकवा कर बस में बम होने की अफवाह फैला दी.

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बम होने की अफवाह सुन यात्रियों में हड़कंप मच गया और अधिकतर सवारियां बस से निकल कर भाग गई. बताया जा रहा है कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे, लेकिन उड़न दस्ते ने जब कंडक्टर का कैश बैग चेक किया तो उसमें 2,000 से अधिक पाए गए.

चेकिंग के दौरान बस में 25 सवारियां ही मौजूद थे जिनमें से आठ यात्री बिना टिकट के थे. कंडक्टर के कैश बैग में 4,600 पाए गए. जबकि कंडक्टर ने रोड के चार ट्रिप के दौरान 2,500 के टिकट ही काटे थे.

हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम हमीरपुर डिपो के आरएम विवेक लखन पाल ने कहा कि मामले की विभागीय जांच की जा रही है. बस में बम होने की अफवाह फैलाई जाने के बाद सही नहीं पाई गई है, लेकिन जांच में यह पता चला है कि कंडक्टर ने बिना टिकट के सफर कर रहे कुछ सवारियों को उड़न दस्ते के आने की सूचना देकर बस से भगा दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details