हमीरपुर: जिला के भोरंज उपमंडल के तहत कांगूघट्टी नामक स्थान पर गुरुवार सुबह एचआरटीसी और टिप्पर की टक्कर हो गई. हादसे में बस चालक सहित चार सवारियां घायल हो गई हैं. सूचना मिलते ही पूर्ण थाना से पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
एचआरटीसी की बस और टिप्पर में भिड़ंत, हादसे में चार लोग घायल - एचआरटीसी और टिप्पर की टक्कर
हमीरपुर के भोरंज में बड़ा हादसा टल गया. गुरुवार सुबह एचआरटीसी की बस और टिप्पर में भिड़ंत हो गई, जिसमें चालक समेत चार सवारियां घायल घायल हो गई हैं.
जानकारी के अनुसार घटना सुबह 9:00 बजे के करीब कांगूघट्टी के पास हुई, जब एचआरटीसी बस नम्बर HP28A.6638 जो गरली से शिमला जा रही थी अचानक टिप्पर नम्बरHP 28C.1757 से जा टक्कराई.
ये भी पढे- एक्साइज विभाग के डिप्टी कमिश्नर से मिले नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, जयराम सरकार पर लगाया ये आरोप
घटना के तुरंत बाद 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. घायलों को उपचार के लिए भोरंज अस्पताल भेजा गया है. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.