हमीरपुर: होली के शुभ मौके पर चंबा में पेश आए एचआरटीसी बस हादसे की न्यायिक जांच होगी. राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर के समापन समारोह में पहुंचे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यह बयान दिया है. हादसे के कारणों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है. जांच के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा. वहीं न्यायिक जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस मामले की न्यायिक जांच की जाएगी.
प्रदेशभर में खस्ताहाल सड़कों की हालत के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर कार्य करने का प्रयास कर रही है. पिछले 4 महीने से सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर धरातल पर कार्य किया जा रहा है और इससे 12% सड़क हादसों में कमी आई है प्रदेश में 12 प्रतिशत तक सड़क हादसे कम हुए हैं.