हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हमीरपुर बाजार में रैली निकाली. रैली को विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर एसपी बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
नशे के खिलाफ तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रों का हल्ला बोल, रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक - वाइस चांसलर प्रोफेसर एसपी बंसल
नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वार चलाए जा रहे महा अभियान के तहत शुक्रवार को हमीपुर में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं ने नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली.
hptu students made people aware against drug addiction in hamirpur
प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कैंपस से शुरू हुई यह रैली गांधी चौक से होते हुए रैली भोटा चौक के बाद बाल स्कूल हमीरपुर पहुंची. रैली के दौरान छात्रों ने नशा निवारण को लेकर संदेश दिया.
बता दें कि 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रदेश सरकार के नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत इस रैली का आयोजन किया गया था. इसके अलावा आगामी दिनों में भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हमीरपुर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.