हमीरपुरः बी-टेक प्रवेश के लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में जिन छात्रों के ऑनलाइन आवेदन रद्द हो गए थे. उन इच्छुक विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में सुनहरा मौका दे रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल ने प्रवेश प्रक्रिया में संशोधन करते हुए कहा कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में जिन छात्रों की इंजीनियरिंग के जेइइ के आधार पर किन्हीं कारणों से ऑनलाइन आवेदन रद्द हो गए थे, वो विद्यार्थी विवरण पत्रिका में दिए गए जेइइ मेरिट के आधार पर काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं.
रद्द हुआ है बीटेक का आवेदन तो 'नो टेंशन', तकनीकी विश्वविद्यालय ने दी ये बड़ी राहत
जिन छात्रों के आवेदन रद्द हुए हैं वो तकनीकी विश्वविद्यालय में आकर ऑफलाइन फॉर्म भरकर प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पात्र होंगे. प्रवेश केवल मेरिट के आधार पर ही मान्य हो गया, यदि किसी भी श्रेणी में सीटें रिक्त रह जाएंगे तो उन्हें स्पॉट राउंड काउंसलिंग में प्रवेश के लिए मौका दिया जाएगा.
अब ऑनलाइन आवेदन रद्द होने के बावजूद भी विद्यार्थी काउंसलिंग में हिस्सा लेने के पात्र होंगे. आवेदन रद्द होने की शिकायतें लगातार मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह बड़ा निर्णय लिया है. तकनीकी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019- 20 के लिए ऑनलाइन आवेदन रद्द होने से काउंसलिंग की दौड़ से बाहर हुए आवेदकों को यहां बड़ी राहत दी है.
बता दें कि विवि के इस कदम से प्रदेश भर में हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. काउंसलिंग का शेड्यूल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. बी-टेक की काउंसलिंग प्रक्रिया बहु तकनीकी महाविद्यालय बडू कैंपस में शुरू हो चुकी है.