हमीरपुर:राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के बैनर तले बीडीओ ब्लॉक हमीरपुर के हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने शिरकत की. इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. एसपी बंसल उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम की थीम 'वुमन इन साइंस' रखी गई थी.
कार्यक्रम के दौरान विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं द्वारा की गई उन्नति पर भी चर्चा की गई. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर यह सेशन आयोजित किया गया है. विश्वविद्यालय की तरफ से यह सराहनीय पहल की गई थी. उन्होंने कहा कि इस सेशन की थीम वुमन इन साइंस रखी गई थी.