हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: HPTU में 'वुमन इन साइंस' थीम कार्यक्रम आयोजित, डीसी ने की तारीफ - राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हमीरपुर में कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं द्वारा की गई उन्नति पर भी चर्चा की गई. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर यह सेशन आयोजित किया गया है. विश्वविद्यालय की तरफ से यह सराहनीय पहल की गई थी.

HPTU organized program on National Science Day
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर तकनीकी विश्वविद्यालय ने आयोजित किया कार्यक्रम

By

Published : Mar 3, 2020, 4:20 PM IST

हमीरपुर:राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के बैनर तले बीडीओ ब्लॉक हमीरपुर के हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने शिरकत की. इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. एसपी बंसल उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम की थीम 'वुमन इन साइंस' रखी गई थी.

कार्यक्रम के दौरान विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं द्वारा की गई उन्नति पर भी चर्चा की गई. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर यह सेशन आयोजित किया गया है. विश्वविद्यालय की तरफ से यह सराहनीय पहल की गई थी. उन्होंने कहा कि इस सेशन की थीम वुमन इन साइंस रखी गई थी.

वीडियो

इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जिला का नाम रोशन करने वाली महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और अपने विचार भी साझा किए इसके साथ ही उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने भी कार्यक्रम के आयोजन और इसके थीम को लेकर आयोजकों के प्रयासों को सराहा. साथ ही कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.

ये भी पढ़ें:यहां भगवान श्री कृष्ण ने पकड़ी है उलटी दिशा में मुरली, 400 साल पुराना है मंदिर का इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details