हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने सभी स्नातकोत्तर (पीजी) बीटेक और बी फार्मेसी सहित स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 अक्तूबर तक बढ़ाई है. अब तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर परिसर सहित संबंधित कॉलेजों में स्नातकोत्तर व स्नातक विषयों में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी नई तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
HPTU ने 10 अक्तूबर तक बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की तिथि, काउंसलिंग का नया शेड्यूल भी जारी - himachal pradesh hindi news
तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने सभी स्नातकोत्तर (पीजी) बीटेक और बी फार्मेसी सहित स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 अक्तूबर तक बढ़ाई है. अब विद्यार्थी 10 अक्तूबर तक तकनीकी विवि की वेबसाइट पर दिए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया कर दिया है और अपना फार्म अपडेट नहीं कर पाए हैं. वह भी दोबारा 10 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो कुलभूषण चंदेल ने कहा कि कई इंजिनियरिंग और फार्मेसी डिप्लोमा कोर्स और यूजी कक्षाओं के अंतिम वर्ष/सत्र के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाए हैं, जिसके चलते तकनीकी विवि ने बीटेक बी फार्मेसी सहित सभी स्नातक और सभी पीजी विषयों में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ाया है.
अब विद्यार्थी 10 अक्तूबर तक तकनीकी विवि की वेबसाइट पर दिए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया कर दिया है और अपना फार्म अपडेट नहीं कर पाए हैं. वह भी दोबारा 10 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं. अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि तकनीकी विवि ने काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.