हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPTU का इक्विटी एक्शन प्लान देशभर में सर्वश्रेष्ठ, शिक्षा एवं गुणवत्ता प्रोजेक्ट के तहत मिलेगी करोड़ों की ग्रांट - हिमाचल प्रदेश

विश्व बैंक से तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता प्रोजेक्ट के तहत ग्रांट हासिल करने के लिए उत्तराखंड, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के शिक्षण संस्थानों ने अप्लाई किया था. एचपीटीयू के इक्विटी एक्शन प्लान को एमएचआरडी कि नेशनल प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट ने बेहतरीन प्लान की श्रेणी में शामिल किया है.

HPTU के इक्विटी एक्शन प्लान को देशभर में मिला सर्वश्रेष्ठ स्थान

By

Published : Feb 22, 2019, 9:06 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने देश भर के 48 तकनीकी शिक्षण संस्थानों को टक्कर देते हुए सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है. एचपीटीयू और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र दोनों के इक्विटी एक्शन प्लान को एमएचआरडी की नेशनल प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट ने बेहतरीन प्लान की श्रेणी में सम्मिलित किया है.

HPTU के इक्विटी एक्शन प्लान को देशभर में मिला सर्वश्रेष्ठ स्थान

जानकारी के अनुसार एचपीटीयू ने शिक्षा एवं गुणवत्ता प्रोजेक्ट के तहत 20 करोड़ की ग्रांट हासिल करने के लिए आवेदन किया था. विश्व बैंक से इस तरह की ग्रांट हासिल करने के लिए आवेदन करने वाले देशभर के कुल 48 तकनीकी शिक्षण संस्थान इसमें शामिल थे. इसमें से 34 तकनीकी शिक्षण संस्थानों के इक्विटी एक्शन प्लान को विश्व बैंक स्वीकृत किया था लेकिन सशर्त इन एक्शन प्लान को और बेहतर बनाने के निर्देश भी जारी किए थे.

HPTU के इक्विटी एक्शन प्लान को देशभर में मिला सर्वश्रेष्ठ स्थान

वहीं 12 तकनीकी शिक्षण संस्थानों की इक्विटी एक्शन प्लान को विश्व बैंक ने रद्द कर दिया था. मसलन 34 तकनीकी शिक्षण संस्थानों को विश्व बैंक ने सशर्त मंजूरी दी है. विश्व बैंक से तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता प्रोजेक्ट के तहत ग्रांट हासिल करने के लिए उत्तराखंड, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के शिक्षण संस्थानों ने अप्लाई किया था.

विश्व बैंक से इस प्रोजेक्ट के तहत मिलने वाली धनराशि का 80% हिस्सा 1 साल के भीतर खर्च करना पड़ता है. यह राशि तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आधारभूत सुविधाएं जुटाने और शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने पर खर्च की जा सकती हैं.
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति एसपी बंसल का कहना है कि तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र दोनों के इक्विटी एक्शन प्लान को एमएचआरडी कि नेशनल प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट ने बेहतरीन प्लान की श्रेणी में शामिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details