हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPTU ने घोषित किया बीटेक अंतिम सेमेस्टर का परिणाम, सभी छात्र हुए पास - himachal result news 2020

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने बीटेक अंतिम सेमेस्टर सी बीसीएस के छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है. यह परीक्षा परिणाम उन छात्रों का घोषित हुआ है, जिन्होंने परियोजना कार्य एवं औद्योगिक परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया है. बीटेक अंतिम सेमेस्टर में कुल 1,371 छात्र परीक्षा में बैठे थे और सभी छात्र उतीर्ण घोषित किए गए हैं.

HPTU
HPTU

By

Published : Jul 13, 2020, 8:58 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने बीटेक अंतिम सेमेस्टर सी बीसीएस के छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है. यह परीक्षा परिणाम उन छात्रों का घोषित हुआ है, जिन्होंने परियोजना कार्य एवं औद्योगिक परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया है.

बीटेक अंतिम सेमेस्टर में कुल 1,371 छात्र परीक्षा में बैठे थे और सभी छात्र उतीर्ण घोषित किए गए है. इस प्रकार हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय पूरे देश का पहला विश्वविद्यालय है, जिसने कोरोना महामारी में भी छात्र हित को देखते हुए यह परीक्षा परिणाम घोषित किया है.

कुलपति प्रो. एसपी बसंल ने सभी उतीर्ण छात्रों को बधाई दी है और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. कुलपति प्रो. एसपी बसंल ने विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा और सभी अन्य सम्बधित विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा है कि इस मुश्किल दौर में छात्रों का परिणाम घोषित करके उन्होंने उच्च कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है.

ये भी पढ़ें-सवालों के घेरे में ज्वालामुखी में लगाए गए 24 डस्टबिन की खरीद, जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details