हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भर्ती नियमों में बदलाव करेगा कर्मचारी चयन आयोग, सरकार को भेजा प्रस्ताव - Himachal Pradesh Staff Selection Commission

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है. जिसमे 20 विभिन्न श्रेणियों के पदों पर भर्ती के नियमों में बदलाव करने की बात कही गई है. एक ही श्रेणी पर भर्ती के लिए चयन आयोग को अलग-अलग आवेदन, छंटनी परीक्षाओं, टाइपिंग व शॉर्टहैंड समेत मूल्यांकन परीक्षाओं की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Staff Selection Commission sent a proposal to the governmen
विभिन्न 20 श्रेणियों में भर्ती नियम जल्द बदलने की संभावना

By

Published : Jan 17, 2020, 12:48 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही 20 विभिन्न श्रेणियों के पदों पर भर्ती के नियमों में बदलाव करेगा. बदलाव के लिए चयन आयोग ने खाका तैयार कर लिया है. इससे अब हिमाचल में अलग-अलग नहीं बल्कि कॉमन भर्ती नियम होंगे.

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है. आपको बता दें कि एक ही श्रेणी पर भर्ती के लिए चयन आयोग को अलग-अलग आवेदन, छंटनी परीक्षाओं, टाइपिंग व शॉर्टहैंड समेत मूल्यांकन परीक्षाओं की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

कॉमन भर्ती नियम बनने से समय और पैसे की भी बचत होगी. बता दें कि अभी हिमाचल में सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, अथॉरिटी और यूनिवर्सिटी में एक ही श्रेणी में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है. इसके चलते अभ्यर्थियों से अलग-अलग आवेदन मांगने पड़ते हैं. इससे आवेदन पत्रों की छंटनी, अलग-अलग परीक्षा संचालन और अन्य औपचारिकताओं के कारण समय और पैसे की बरबादी होती है.

वीडियो रिपोर्ट.

कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कॉमन भर्ती नियमों की आवश्यकता है. चयन आयोग ने इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है. कॉमन भर्ती नियम बनने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी.

इन श्रेणियों के लिए अलग-अलग भर्ती नियम
सरकारी विभाग, बिजली बोर्ड, स्कूल शिक्षा बोर्ड, सहकारी बैंक, प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, हिमुडा, एपीएमसी, वन निगम, विश्वविद्यालय, एचआरटीसी में जेई सिविल, जेई इलेक्ट्रिकल, जेई मेकेनिकल, कंप्यूटर प्रोग्रामर, स्टेनो टाइपिस्ट, असिस्टेंट प्रोग्रामर, सटेस्टिकल असिस्टेंट समेत 20 विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग भर्ती नियम हैं. एक ही श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए कुछ बोर्ड, निगम और विभागों को जेई के पदों के लिए डिग्री तो कुछे के लिए डिप्लोमा चाहिए. आयु सीमा भी 35, 40 व 45 निर्धारित है.

ये भी पढ़ेंः शिखर की ओर हिमाचल! सीएम के गृह जिला में ऐसे अस्पताल पहुंचाए जाते हैं मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details