हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही 20 विभिन्न श्रेणियों के पदों पर भर्ती के नियमों में बदलाव करेगा. बदलाव के लिए चयन आयोग ने खाका तैयार कर लिया है. इससे अब हिमाचल में अलग-अलग नहीं बल्कि कॉमन भर्ती नियम होंगे.
प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है. आपको बता दें कि एक ही श्रेणी पर भर्ती के लिए चयन आयोग को अलग-अलग आवेदन, छंटनी परीक्षाओं, टाइपिंग व शॉर्टहैंड समेत मूल्यांकन परीक्षाओं की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
कॉमन भर्ती नियम बनने से समय और पैसे की भी बचत होगी. बता दें कि अभी हिमाचल में सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, अथॉरिटी और यूनिवर्सिटी में एक ही श्रेणी में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है. इसके चलते अभ्यर्थियों से अलग-अलग आवेदन मांगने पड़ते हैं. इससे आवेदन पत्रों की छंटनी, अलग-अलग परीक्षा संचालन और अन्य औपचारिकताओं के कारण समय और पैसे की बरबादी होती है.