बचाव पक्ष के वकील किशोर शर्मा हमीरपुर: भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर पेपर लीक प्रकरण में आयोग के कर्ता धर्ता रहे पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को बुधवार को हमीरपुर अदालत में पेश किया गया. आरोपी को 10 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी को मंगलवार रात को हमीरपुर में गिरफ्तार किया गया था.
पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को विजिलेंस विभाग की टीम ने बुधवार सुबह अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट में जितेंद्र कवर को पेश कर उनके पुलिस रिमांड की मांग की थी. जिस पर कोर्ट ने दोपहर 2 बजे तक फैसला सुरक्षित रखा था. बताया जा रहा है कि दो बजे पुलिस ने जितेंद्र कंवर को पुनः अदालत में पेश किया गया. आरोपी को अदालत में 10 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.
बचाव पक्ष ने अदालत को बताया कि आरोपी दिसंबर से ही पुलिस के साथ सहयोग कर रहा था और बहुत जांच में शामिल हो चुका था. आरोपी से अब किसी प्रकार की पूछताछ की आवश्यकता नहीं है, वहीं अभियोजन पक्ष ने दलील दी की अभी जांच में बहुत कुछ सामने आना बाकी है, इसलिए आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजा जाए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस हमीरपुर रेनू शर्मा का कहना है कि आरोपी जितेंद्र को 10 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में भेजा गया. मामले में विजिलेंस की टीम गहनता से पूछताछ कर रही है.
पहली FIR में 9 आरोपी:जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड नंबर 965 की भर्ती में पेपर लीक मामले में 23 मार्च 2022 को पहली एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसमें कुल 8 आरोपी बनाए गए थे. इस में आरोपी पूर्व सचिव का नाम मार्च महीने में जोड़ा गया है. सरकार से अभियोग चलाने की मंजूरी मिलने के बाद विजिलेंस की तरफ से यह कार्रवाई की गई थी. इसी कड़ी में गत मंगलवार देर शाम को जितेंद्र कंवर को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आयोग की गोपनीय शाखा की वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, उनके बेटे निखिल आजाद के अलावा कई लोगों को पहले की गिरफ्तार किया जा चुका है.
10 अप्रैल को फिर अदालत में पेश होगा आरोपी: जानकारी देते हुए बचाव पक्ष के वकील किशोर शर्मा ने बताया कि जितेंद्र कंवर को गत शाम साढे आठ बजे गिरफ्तार किया गया था. उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी दिसंबर से ही जांच एजेंसी के समक्ष पेश होकर उन्हें सहयोग दे रहा था. अब उन्हें 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे अदालत में पेश किया जाएगा.
Read Also-हमीरपुर पेपर लीक मामला: पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को आज अदालत में किया जाएगा पेश
Read Also-हिमाचल में आधी सदी बाद बेटियों को पूरा हक, विधानसभा ने पारित किया बिल, अब बेटी भी जमीन में हिस्सेदार