हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPSSC ने घोषित किया लैब असिस्टेंट भर्ती का फाइनल रिजल्ट, यहां देखें परिणाम

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. आयोग ने परीक्षा में 34 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. अब आईपीएच विभाग शीघ्र इन चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रदेश के विभिन्न डिवीजन कार्यालयों के अधीन करेगा.

By

Published : Jul 25, 2019, 11:39 PM IST

HPSSC

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि पोस्ट कोड 639 के तहत आईपीएच विभाग में लैब असिस्टेंट के 34 पदों को भरने के लिए सितंबर 2017 में आवेदन मांगे थे. आयोग के पास कुल 6974 आवेदनों में से 6359 आवेदन ही सही पाए गए. शेष अधूरे आवेदनों को रद्द कर दिया गया था.

वीडियो
आवेदन आने के बाद आयोग ने लिखित परीक्षा का आयोजन किया. जिसमें 3427 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा देने वाले 2932 अभ्यर्थियों में से मेरिट में रहे 110 अभ्यर्थियों को 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए 23 अप्रैल 2019 को बुलाया गया था. इनमें 34 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.

ये अभ्यर्थी हुए पास

639000257, 639000566, 639000915, 639000977, 639000979, 639001148, 639001384, 639001386, 639001622, 639001813, 639001866, 639001959, 639002101, 639002335, 639002485, 639003171, 639003611, 639003724, 639003814, 639004280, 639004338, 639004415, 639004565, 639004655, 639004725, 639004862, 639004907, 639005174, 639005309, 639005657, 639006336, 639006416, 639006566 और रोलनंबर 639006609 का चयन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details