हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर चयन आयोग ने जारी किया विभिन्न भर्तियों का शेड्यूल, जानें कौन सी परीक्षा कब होगी? - HPSSC

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने विभिन्न 12 पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक चार पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाएं हमीरपुर और शिमला जिले में होंगी. बाकि की परीक्षाएं हमीरपुर में ही सुबह शाम के सत्र में होंगी.

HPSSC exams schedule

By

Published : Aug 20, 2019, 9:52 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने विभिन्न 12 पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक चार पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाएं हमीरपुर और शिमला जिले में होंगी. शेष आठ पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाएं केवल हमीरपुर में सुबह और शाम के सत्रों में होंगी.

पोस्ट कोड 707 मैनुअल असिस्टेंट और पोस्ट कोड 685 असिस्टेंट बोटेनिस्ट के पद भरने को लिखित परीक्षा हमीरपुर और शिमला दो जिलों के परीक्षा केंद्रों में 15 सितंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी. पोस्ट कोड 739 हॉस्टल वार्डन और पोस्ट कोड 690 लेबोरेटरी असिस्टेंट की परीक्षा भी शिमला और हमीरपुर के परीक्षा केंद्रों में 22 सितंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी.

वीडियो.

पोस्ट कोड 684 गार्डन इंचार्ज और पोस्ट कोड 683 कुक की परीक्षा 17 सितंबर, पोस्ट कोड 605 लेबोरेटरी टेक्नीशियन और पोस्ट कोड 608 लेबोरेटरी असिस्टेंट की परीक्षा 18 सितंबर, पोस्ट कोड 719 टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट, प्रोडक्शन, स्टोरी, मार्केटिंग, एमआईएस, पीएंडआई और पोस्ट कोड 691 डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा 19 सितंबर, पोस्ट कोड 694 इन्वेस्टिगेटर और पोस्ट कोड 697 इन्वेस्टिगेटर की परीक्षा 29 सितंबर को सुबह और शाम के सत्र में केवल हमीरपुर में होगी.

आयोग सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा परीक्षा के पंद्रह दिन पूर्व उपलब्ध होगी. अगर किसी कारण अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होता है तो वह अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड और आवेदन पत्र की डाउनलोड की गई कॉपी ले जाकर संबंधित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे सकता है. एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र की जानकारी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस से भी भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details