हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने कनिष्ठ तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है.
बता दें कि पोस्ट कोड 595 और 596 के तहत आयोग ने भाषा एवं संस्कृति विभाग में कनिष्ठ तकनीकी सहायक के दो-दो पदों को भरने के लिए सितंबर 2017 में आवेदन मांगे थे. इसके बाद आयोग ने 25 मार्च 2019 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. पोस्ट कोड 595 में सात अभ्यर्थियों, जबकि पोस्ट कोड 596 में आठ अभ्यर्थियों को 20 अगस्त को होने वाले 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए चयनित किया गया है.