हमीरपुर:भंग हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के बहुचर्चित पेपर लीक मामले के तीनों आरोपियों को अदालत ने बुधवार को जमानत पर रिहा करने के आदेश जारी कर दिए हैं. दरअसल, मुख्य आरोपी उमा आजाद और उसके बेटे निखिल आजाद और एजेंट संजीव कुमार ने जिला सत्र न्यायालय हमीरपुर में जमानत के लिए अर्जी दी थी. बताया जा रहा है कि पेपर लीक मामले से जुड़े ये तीनों आरोपी कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शुक्रवार 8 सितंबर को अपने घर जा सकेंगे.
दरअसल, इन तीनों आरोपियों को पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में यह जमानत मिली है. यह FIR 23 दिसंबर 2022 को विजिलेंस थाना हमीरपुर में दर्ज हुई थी. पेपर लीक प्रकरण में अब तक कुल 14 विभिन्न पोस्टकोड में 13 से अधिक FIR दर्ज हो चुकी है, जिसमें 25 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हो चुके हैं. बता दें कि इस मामले की मुख्य आरोपी उमा आजाद और उसके बेटों को विजिलेंस ने सबसे पहले 23 दिसंबर 2022 को उनके हाउसिंग बोर्ड स्थित आवास से गिरफ्तार किया था, जबकि बाद में अणु में कंप्यूटर सेंटर चलाने वाले संजीव कुमार को गिरफ्तार किया किया गया था. जोकि पेपर लीक मामले में एजेंट का काम करता था. दरअसल, संजीव पेपर खरीद के मुख्य आरोपी को ग्राहक ढूंढ कर लाता था. वर्तमान में ये आरोपी न्यायिक हिरासत में चल रहे थे.