हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 556 का परिणाम, 29 अतिरिक्त अभ्यर्थियों का हुआ चयन - पोस्ट कोड 556

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 556 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. 625 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. इसके अलावा 560 पदों के लिए कोई भी योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए हैं.

कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 556 का परिणाम

By

Published : Sep 18, 2019, 7:55 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 556 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. आयोग ने इस बार भर्ती परीक्षा की मेरिट के आधार पर 625 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. बता दें कि इससे पूर्व फरवरी 2019 में आयोग ने 596 अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी. कुछ अभ्यर्थियों ने अपनी योग्यता को लेकर चयन आयोग के पास अपील की थी.

इसके बाद 29 अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. आयोग ने वर्ष 2016 में पोस्ट कोड 556 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 1156 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. आवेदन आने के बाद आयोग ने लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया था. इसी बीच कुछ अभ्यर्थियों ने प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में अपील कर दी.

बता दें कि अभ्यर्थियों ने चयन आयोग के कार्यालय के बाहर कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन भी किया. प्रदेश उच्च न्यायालय ने 21 मई और 29 अगस्त 2019 को प्रदेश सरकार को इस संदर्भ में निर्देश जारी किए. इसके बाद आयोग ने 625 सफल अभ्यर्थियों को उनके संबंधित विभागों समेत सूची जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें: SDM पर पत्थर मारने वाले आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि प्रदेश उच्च न्यायालय में केस के चलते 10 पदों का परीक्षा परिणाम अभी नहीं निकाला है. 625 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. इसके अलावा 560 पदों के लिए कोई भी योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी चयन आयोग की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details