हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 556 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. आयोग ने इस बार भर्ती परीक्षा की मेरिट के आधार पर 625 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. बता दें कि इससे पूर्व फरवरी 2019 में आयोग ने 596 अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी. कुछ अभ्यर्थियों ने अपनी योग्यता को लेकर चयन आयोग के पास अपील की थी.
इसके बाद 29 अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. आयोग ने वर्ष 2016 में पोस्ट कोड 556 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 1156 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. आवेदन आने के बाद आयोग ने लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया था. इसी बीच कुछ अभ्यर्थियों ने प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में अपील कर दी.