हमीरपुर:कर्मचारी चयन आयोग ने 5000 से अधिक बेरोजगार लोगों को तगड़ा झटका दिया है. क्लर्क बनने की इच्छा पाले इन अभ्यर्थियों के आवेदनों को चयन आयोग ने रद्द कर दिया है.
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा क्लर्क पोस्ट कोड-803 के तहत एक पद को भरने के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके लिए प्रदेशभर से लगभग साढ़े 8 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
27 दिसबंर को परीक्षा आयोजित की जानी थी
विभिन्न पदों के लिए आयोग ने लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी किया था, जिसके तहत पोस्ट कोड-803 क्लर्क के एक पद के लिए 27 दिसबंर को परीक्षा आयोजित की जानी थी. इससे पहले अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी किए जाने थे, लेकिन उससे पहले ही आयोग ने अपनी वेबसाइट पर रिजेक्शन लिस्ट डाल दी है.
आवेदनों को पद के लिए रखी गई श्रेणी के आधार पर रद्द कर दिया है
इसमें 5231 अभ्यर्थियों के आवेदनों को पद के लिए रखी गई श्रेणी के आधार पर रद्द कर दिया है. कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि क्लर्क पोस्ट कोड-803 के तहत एक पद अनुसूचित जाति अनारक्षित श्रेणी से भरा जाना है. उन्होंने बताया कि इस एक पद के लिए सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों ने भी आवेदन कर दिया था, जिसे आयोग ने रद्द कर दिया है.