हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बचत में अग्रणी हमीरपुर जिला ठगों की नजर में सबसे आगे, एसपी ने दिए बचाव के ये टिप्स

ऑनलाइन ठगी से हमीरपुर जिला में लोगों को ठगा जा रहा है. ऐसे मामले लगातार पुलिस के पास आ रहे हैं. पुलिस ने लोगों को इस तरह के मामलों के प्रति जागरूक अभियान के तहत जागरूकता शिविर लगाया.

जागरूकत्ता शिविर उपस्थित लोग

By

Published : Jul 8, 2019, 7:03 AM IST

हमीरपुरः ऑनलाइन ठगी के साथ ही पैसे को दोगुना करने के नाम पर बढ़ रहे अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर पुलिस ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया. ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार पुलिस के पास आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने लोगों को इस तरह के मामलों के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई है. जिसके तहत शनिवार को टाउन हॉल हमीरपुर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेः नशा तस्कर को मिला 4 दिन का पुलिस रिमांड, भारी मात्रा में बरामद हुए थे नशीले पदार्थ


शिविर में स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. इन प्रतिनिधियों ने कार्यशाला में मौजूद लोगों को ऑनलाइन ठगी और पैसे को दोगुना करने के नाम पर की जाने वाली ठगी से बचने के टिप्स दिए. वर्कशॉप में यह भी जानकारी दी गई कि बैंक की तरफ से कभी भी उपभोक्ता का एटीएम पिन अथवा अन्य कोई जानकारी फोन पर नहीं मांगी जाती है.

ये भी पढ़ेः रिलायंस के अधिकारियों की टीम पहुंची शिमला, मुख्यमंत्री से निवेश पर होगी चर्चा


इस मौके पर एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि आर्थिक जागरूकता शिविर में लोगों को ठगी के मामलों से बचने के टिप्स दिए गए हैं। हमीरपुर जिला एजुकेशन हब होने के साथ ही बचत के मामले में भी आगे हैं, इसलिए यहां पर लोगों को ठगी का शिकार भी बनाया जा रहा है. पुलिस इस तरह का जागरूकता अभियान आगे भा जारी रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details