हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से ढह गया रिहायशी स्लेटपोश मकान, पीड़ित परिवार को पड़ोसियों के घर लेनी पड़ रही शरण - परिवार हुआ बेघर

उपमंडल भोरंज के तहत पपलाह गांव में भारी बारिश से स्लेट पोश रिहायशी मकान गिरने के कारण एक परिवार बेघर हो गया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार को पड़ोसी के घर में शरण लेनी पड़ रही है. तहसीलदार ने बताया कि उन्होंने मौके पर हल्के के पटवारी को भेज कर 5,000 रुपये राहत राशि पीड़ित परिवार को दी है.

hamirpur
hamirpur

By

Published : Aug 21, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 6:34 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत पपलाह गांव में भारी बारिश होने से स्लेट पोश रिहायशी मकान गिरने के कारण एक परिवार बेघर हो गया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार को पड़ोसी के घर में शरण लेनी पड़ रही है.

उपमंडल भोरंज के गांव पपलाह में भारी बारिश के कारण गुरुवार को राज कुमार पुत्र हरि सिंह का स्लेट पोश मकान ढह गया, जिससे घर के अंदर रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया. गनीमत रही की हादसे के वक्त घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था.

जानकारी देते हुए उपप्रधान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित राज कुमार का परिवार गरीब है और आईआरडीपी की सूची में भी शामिल है. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. फिलहाल परिवार अपने पड़ोसियों के घर में शरण लेकर रह रहा है.

इस बारे में तहसीलदार अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मौके पर हल्के के पटवारी को भेज कर 5,000 रुपये राहत राशि पीड़ित परिवार को दी है. जल्द ही मकान के निर्माण के लिए पैसे का प्रबंध करवाया जाएगा.

भोरंज में बरसात में गिरी गौशाला

भोरंज में बरसात कहर बन कर टूट रही है. भारी बारिश की वजह से रिहायशी मकान तो गिर ही रहे हैं गौशालाएं भी ढेर हो रही हैं. ऐसा ही एक हादसा ग्राम पंचायत पपलाह के वार्ड नंबर-3 में देखने को मिला है जहां भारी बारिश के चलते एक गौशाला गिर गई और बारिश में एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने भैंस को बाहर निकाला.

उपप्रधान पपलाह सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रुआलु राम पुत्र रोहली राम गांव पपलाह वार्ड नंबर-3 में भारी बारिश में गौशाला गिर गई जिससे लगभग 1 लाख का नुकसान हुआ है. उन्होंने स्वयं जाकर भैंस को बाहर निकलने में मदद की. उन्होंने गरीब परिवार को प्रशासन से जल्द मुआवजा देने की मांग की है.

पढ़ें:कुल्लू की संध्या को अमेरिकी में मिला साढ़े 42 लाख का पैकेज, करेंगी वर्क फ्रॉम होम

Last Updated : Aug 21, 2020, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details