भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत पपलाह गांव में भारी बारिश होने से स्लेट पोश रिहायशी मकान गिरने के कारण एक परिवार बेघर हो गया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार को पड़ोसी के घर में शरण लेनी पड़ रही है.
उपमंडल भोरंज के गांव पपलाह में भारी बारिश के कारण गुरुवार को राज कुमार पुत्र हरि सिंह का स्लेट पोश मकान ढह गया, जिससे घर के अंदर रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया. गनीमत रही की हादसे के वक्त घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था.
जानकारी देते हुए उपप्रधान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित राज कुमार का परिवार गरीब है और आईआरडीपी की सूची में भी शामिल है. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. फिलहाल परिवार अपने पड़ोसियों के घर में शरण लेकर रह रहा है.
इस बारे में तहसीलदार अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मौके पर हल्के के पटवारी को भेज कर 5,000 रुपये राहत राशि पीड़ित परिवार को दी है. जल्द ही मकान के निर्माण के लिए पैसे का प्रबंध करवाया जाएगा.