हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज में गरीब का आशियाना जलकर खाक, पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की फौरी राहत

टिक्करी मिन्हासा गांव में एक गरीब परिवार का आशियाना आग की भेंट चढ़ गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा दिलवाने की बात कही है. भोरंज की विधायका कमलेश कुमारी ने भी पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने की बात कही है.

fire outbreak in bhoranj hamirpur
भोरंज में गरीब का आशियाना जलकर खाक

By

Published : Mar 28, 2021, 4:02 PM IST

भोरंजः टिक्करी मिन्हासा गांव में एक गरीब परिवार का आशियाना आग की भेंट चढ़ गया. इससे पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. राज कुमार, पुत्र नन्द लाल, गांव खतरवाड़ के घर में रविवार सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई.

आगजनी की सूचना पर गांव के लोग इकट्ठा होकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित परिवार गरीब है व बीपीएल से संबंध रखता है.

पढ़ेंःराज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बर्फ के खेलों का उठाया आनंद

पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की राशि फौरी राहत

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा दिलवाने की बात कही है. भोरंज की विधायका कमलेश कुमारी ने भी पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने की बात कही है. भोरंज के एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान की है.

पढ़ें:शिमला में बना था भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, लंदन के लिए लगा था पहला कॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details