हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंजः गैस सिलेंडर फटने से मकान जलकर राख, करीब 10 लाख का नुकसान

भोरंज की ग्राम पंचायत ताल के गांव अमनेड में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा पेश आया. हादसे में करीब 10 लाख का नुकसान पीड़ित परिवार को हुआ है. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दमकल विभाग के साथ पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया.

gas cylinder explosion
gas cylinder explosion

By

Published : Jan 13, 2021, 3:59 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज की ग्राम पंचायत ताल के अंतर्गत आने वाले गांव अमनेड में गैस सिलेंडर फटने की वजह से एक मकान में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. बता दें कि हादसे के वक्त मकान के अंदर पूरा परिवार सो रहा था. तभी अचानक ब्लास्ट होने पर अफरा-तफरी मच गई.

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दमकल विभाग और रेवेन्यू विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया.

वीडियो.

स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर पाया काबू

साथ ही स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने में अपना योगदान दिया. स्थानीय प्रधान निशा रानी की मानें तो इस आगजनी में करीब 10 लाख का नुकसान पीड़ित परिवार को हुआ है. पीड़ित परिवार एक मध्यवर्गीय परिवार है.

प्रशासन ने दी सहायता राशि

फिलहाल प्रशासन की तरफ से एसडीएम हमीरपुर ने फौरी राहत के रूप में दस हजार की राशि प्रदान की है. वहीं,इस दौरान मौके पर प्रधान निशा रानी ने 5000 रुपये व उपप्रधान जय सिंह ने 5100 रुपये सहायता राशि पीड़ित परिवार को दी.

प्रशासन से सहायता मांग

जिसके बाद पूरे नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. साथ ही स्थानीय लोगों ने भी सहायता राशि के रूप में पीड़ित परिवार को काफी योगदान दिया है. स्थानीय लोगों ने सहित पंचायत प्रधान ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की जाए.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिबः पार्षद का आरोप, बिना पूछे ही कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी को समर्थन देने का कर दिया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details