हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बागवानी को बढ़ाने और उत्तम किस्म के फलदार पौधे तैयार करने के लिए बागवानी विभाग द्वारा पॉलीबैग में पौधे तैयार किए जा रहे हैं. विभाग द्वारा यह पौधे प्रदेशभर में सप्लाई किए जा रहे हैं ताकि बागवानों को उन्नत किस्म के पौधे मिलें. बागवानों को उच्च गुणवता के पौधे उपलब्ध करवाने के लिए हमीरपुर जिला के उद्यान एवं बागबानी विभाग की भूपंल नर्सरी हमेशा बेहतर काम करने के लिए प्रयासरत है. 2 हैक्टेयर एरिया में फैली नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के फलदार पेड़ों की पौध तैयार की जा रहे हैं.
नर्सरी में अब जापानी फल के साथ कीवी के पौधों की नर्सरी भी तैयार की जा रही है. भूंपल नर्सरी ने 11 हजार 845 पौधे तैयार करके वितरित किए हैं. जबकि इस साल 30 हजार पौधे तैयार करके वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं दस लाख की आमदनी बागवानी विभाग को भूंपल स्थित नर्सरी से हो रही है. नर्सरी में नींबू, गलगल, पपीता, सेब, आडू, पलम की कलमें तैयार की जाती है तो वहीं, जापानी फल की नर्सरी भी तैयार की गई है. कीवी फल के लिए भी नर्सरी तैयार की जा रही है.
बागवानी विभाग द्वारा जिला हमीरपुर की चारों नर्सरियों में जापानी फल व कीवी फल की नर्सरी तैयार की गई है. क्योंकि किसानों बागवानों की डिमांड के अनुसार कभी-कभी पौधे उपलब्ध नहीं हो पाते थे, इसलिए नर्सरियों में सात से आठ हजार पौधे वितरित किए जाएंगे. बागवानी विभाग की नर्सरी में पॉली बैग में कलमें कर पौधे तैयार किए जा रहे हैं, जिससे एक साल का समय भी बच रहा है. नर्सरी में गर्म इलाकों में लगाए जाने वाले सेब की विभिन्न किस्मों को भी कलमें कर तैयार किया जा रहा है.