हमीरपुरः जिला प्रशासन शहरी इलाकों के बाद अब पंचायत स्तर पर भी राशन सामग्री लोगों के घर-द्वार पर ही पहुंचाने की तैयारी में है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाले सस्ते राशन को घर-घर पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है. इससे लोगों का बाहर निकलना कम हो सकेगा और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहेगी.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि सभी शहरी निकायों के बाद पंचायतों में भी इस व्यवस्था को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा इमरजेंसी पास बनाने की सुविधा भी दी गई है. सभी अधिकारियों के नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं जिससे लोगों को कोई दिक्कत पेश न आए.