हमीरपुर: जिले में लगातार सिंथेटिक ड्रग्स और चिट्टे की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में हमीरपुर पुलिस ने चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है.
हमीरपुर पुलिस नशे के काले कारोबार से जुड़े तस्करों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. जिले के हमीरपुर थाना के तहत एक व्यक्ति को 17.54 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे के अदालत में पेश किया गया. जहां से आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ पहले भी कई थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं.