हमीरपुर:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में एक विशेष वर्ग द्वारा प्रस्तुतियों को लेकर प्रदेश में बहस छिड़ गई है. इसी के तहत हिंदू जागरण मंच ने डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बुधवार को ज्ञापन भेजा गया है. हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से शिवरात्रि महोत्सव में प्रस्तुतियों के इस प्रकरण पर डीसी मंडी से माफी मांगने की बात कही है.
मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि सुजानपुर के राष्ट्रिय स्तरीय होली उत्सव में भी स्थानीय कलाकारों को तवज्जो दी जाए और लोक और देव संस्कृति का मान सम्मान हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए. प्रस्तुतियों को विवादित करार देकर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि मंडी शिवरात्रि में हिंदू देवी-देवताओं का, देव संस्कृति का तिरस्कार किया गया है. हिमाचल प्रदेश के सम्पूर्ण हिंन्दु समाज की भावनाओं को आहत किया है. वह अति निंदनीय है जिसके लिए उपायुक्त मंडी को समस्त हिंदू समाज से क्षमा याचना करनी चाहिए.
जिस मंच से शिव महिमा का गुणगान होना चाहिए था उस मंच पर प्रशासन द्वारा ऐसे गायकों को बुलाकर मंडी प्रशासन ने देव संस्कृति का अपमान किया है. गौरतलब है कि सुजानपुर में राष्ट्रिय स्तरीय होली उत्सव का आयोजन 5 से 8 मार्च तक किया जाएगा. अभी तक इस आयोजन के दौरान सांस्कृतिक संध्या स्टार कलाकार फाइनल नहीं किए गए हैं. हिंदू जागरण मंच जिला इकाई हमीरपुर के संयोजक कुलदीप शर्मा का कहना है कि कार्यक्रम में ऐसे कलाकारों पर लोगों की गाढ़ी कमाई का लाखों रुपया लुटा दिया जिनका न तो देव संस्कृति से कोई संबंध है और न ही उसके लिए सम्मान.