हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिस मन्नत नूर को मुसलमान समझ कर रहे थे विरोध, वो हिंदू है, कांग्रेस बोली: माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे अज्ञानी - Hindu Jagran Manch on Sujanpur Holi festival

राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर में पंजाबी गायक मन्नत नूर को स्टार नाइट में बुलाए जाने पर का बहस शुरु हो गई है. हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों के इस विरोध पर सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के नेताओं और बुद्धिजीवी वर्ग की प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं. हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने हमीरपुर में प्रशासन को ईमेल के जरिए भेजे ज्ञापन के माध्यम से मन्नत नूर को मुस्लिम कलाकार बताकर विरोध जताया है.

Sujanpur Holi Festival 2023
पंजाबी गायक मन्नत नूर (फाइल फोटो).

By

Published : Mar 2, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 6:57 PM IST

पंजाबी गायक मन्नत नूर को स्टार नाइट में बुलाए जाने पर का बहस शुरु

हमीरपुर: सुजानपुर में 5 से 8 मार्च तक होली उत्सव होने जा रहा है, जिसमें रोजाना स्टार नाइट का आयोजन होगा. जिसके लिए कई जाने-माने सिंगर्स को भी आमंत्रित किया गया है. लेकिन एक सिंगर को बुलाने पर विवाद खड़ा हो गया है. मन्नत नूर एक पंजाबी सिंगर हैं, जिन्हें होली उत्सव में सांस्कृतिक संध्या में परफॉर्म करने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. लेकिन हमीरपुर हिंदू जागरण मंच की ओर से उनके कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की जा रही है. लेकिन हिंदू संगठन के हमीरपुर संयोजक ने अपनी नेतागिरी चमकाने के चक्कर में बहुत बड़ी गलती करदी. हिंदू जागरण मंच के हमीरपुर जिला संयोजक कुलदीप शर्मा ने बिना जांचे परखे सिंगर मन्नत नूर का विरोध करना और उनके कार्यक्रम को रद्द करने की मांग कर डाली. कुलदीप शर्मा ने क्या गलती कर दी ये आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले जानते हैं कि मामला क्या है.

क्यों हो रहा मन्नत नूर का विरोध-दरअसल हिंदू जागरण मंच हमीरपुर के जिला संयोजक कुलदीप शर्मा का कहना है सुजानपुर का होली मेला सनातन धर्म का अभिन्न अंग है. जिसके लिए ऐसे कलाकारों को आमंत्रित ना किया जाए जिसका सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं है. कुलदीप शर्मा के मुताबिक मन्नत नूर एक गैर हिंदू, गैर सनातनी कलाकार को बुलाया जा रहा है. जिसे सनातन धर्म या संस्कृति से कोई संबंध है और ना ही कोई जानकारी है. ऐसे सिंगर को बुलाकर हमीरपुर जिला प्रशासन सनातन धर्म के देवी देवताओं का अपमान करना चाहता है. कुलदीप शर्मा ने इसे एक षडयंत्र तक बता दिया. कुलदीप शर्मा के मुताबिक प्रशासन को ईमेल के जरिये ज्ञापन सौंपा गया है कि मन्नत नूर का कार्यक्रम रद्द किया जाए, वरना इसका विरोध और बहिष्कार किया जाएगा.

कौन है मन्नत नूर-दरअसल मन्नत नूर एक पंजाबी गायिका है, जिनके गाने काफी सुने जाते हैं. पंजाबी फिल्म 'लाॉन्ग लाची' के टाइटल सॉन्ग मन्नत नूर ने ही गाया था जिसे काफी पसंद किया गया है. यू ट्यूब पर 'लॉन्ग लाची' गाने के 1.4 बिलियन यानी 140 करोड़ व्यूज हैं. इसके अलावा भी वो कई पंजाबी फिल्मों में गाने गा चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहने वाली मन्नत नूर बॉलीवुड की फिल्म 'बिट्टू के टीटू की स्वीटी' में 'लक्क मेरा हिट' गाना गा चुके हैं. होली उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में 8 मार्च को महिला दिवस स्पेशल आयोजन किया जा रहा है. इस सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक मन्नत नूर को स्टार कलाकार के रूप में बुलाया गया है.

कुलदीप शर्मा ने क्या गलती कर दी- दरअसल हिंदू जागरण मंच के हमीरपुर जिला संयोजक कुलदीप शर्मा जिस मन्नत नूर का विरोध कर रहे हैं. वो हिंदू है और उनका जन्म जम्मू में हुआ था. उनका असली नाम kelmash Devi है लेकिन वो मन्नत नूर के नाम से फेमस है. दरअसल मन्नत नूर एक तरह का स्टेज नाम है, जिससे वो जानी जाती हैं. नेतागिरी के चक्कर में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक ने सिर्फ नाम देखकर ही विरोध करना शुरू कर दिया. उनके मुताबिक मन्नत नूर गैर हिंदू हैं लेकिन ये सरासर गलत है.

इस विरोध का आधार क्या है-दरअसल फरवरी में मंडी में हुए शिवरात्रि मेले के दौरान हुई एक सांस्कृतिक संध्या में साबरी ब्रदर्स को बुलाया गया था. साबरी ब्रदर्स की कव्वाली में 'अल्लाह' का नाम आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर नेताओं तक ने इसे मुद्दा बना लिया और शिवरात्रि मेले में इस तरह की सांस्कृतिक संध्या पर जिला प्रशासन पर भी निशाना साधा था. कुलदीप शर्मा के मुताबिक मंडी में साबरी ब्रदर्स को बुलाकर हिंदू सभ्यता संस्कृति और देवी देवताओं का अपमान किया गया. कुलदीप शर्मा कहते हैं कि मंडी में जो कुछ भी हुआ उसे देखते हुए हमने पहले ही हमीरपुर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था कि मंडी शिवरात्रि में जो हुआ वो सुजानपुर होली उत्सव में नहीं होना चाहिए.

कांग्रेस ने साधा निशाना-इस पूरे मामले पर हिमाचल कांग्रेस के मीडिया कमेटी के वाइस चेयरमैन शगुन दत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही कुछ एंटी सोशल एलिमेंट्स हिमाचल का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओछी राजनीति करने वाले यह लोग कलाकार का विरोध जताकर अपनी अज्ञानता का प्रमाण दे रहे हैं मन्नत नूर हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं लेकिन विरोध करने वालों को शायद यह भी ज्ञान नहीं है. कोई कलाकार हिंदू है या मुस्लिम इस सोच के साथ विरोध करना ही संकीर्ण मानसिकता का परिचय हैं.

उपभोक्ता संरक्षण संगठन हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा का कहना है कि कलाकारों का विरोध करने वाले इन लोगों को धर्म का ठेकेदार बनने का लाइसेंस आखिर किसने दिया है. शिवरात्रि महोत्सव के दौरान जो विरोध जताया गया था, यह संकीर्ण मानसिकता का परिचय है. मन्नत नूर के विषय में बिना रिसर्च के ही विरोध किया जा रहा है. क्या जिला प्रशासन को विरोध करने वाले इन लोगों से अनुमति लेने की जरूरत है? इन लोगों को अपनी अज्ञानता और मूर्खता पर माफी मांगनी चाहिए. हिमाचल में लोग धर्म से ऊपर उठकर आपस में मिल जुल कर रहते हैं लेकिन यह लोग समाज में सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हैं. हिमाचल के लोग पढ़े लिखे हैं ऐसे लोगों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें-कौन हैं मन्नत नूर? जिसके नाम से ही हिमाचल में होने लगा विरोध

ये भी पढ़ें-रामपुर में शहीद जवान पवन कुमार को दी गई अंतिम विदाई, भारत माता की जय के नारों से गूंजा क्षेत्र

Last Updated : Mar 2, 2023, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details