हमीरपुर: सुजानपुर में 5 से 8 मार्च तक होली उत्सव होने जा रहा है, जिसमें रोजाना स्टार नाइट का आयोजन होगा. जिसके लिए कई जाने-माने सिंगर्स को भी आमंत्रित किया गया है. लेकिन एक सिंगर को बुलाने पर विवाद खड़ा हो गया है. मन्नत नूर एक पंजाबी सिंगर हैं, जिन्हें होली उत्सव में सांस्कृतिक संध्या में परफॉर्म करने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. लेकिन हमीरपुर हिंदू जागरण मंच की ओर से उनके कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की जा रही है. लेकिन हिंदू संगठन के हमीरपुर संयोजक ने अपनी नेतागिरी चमकाने के चक्कर में बहुत बड़ी गलती करदी. हिंदू जागरण मंच के हमीरपुर जिला संयोजक कुलदीप शर्मा ने बिना जांचे परखे सिंगर मन्नत नूर का विरोध करना और उनके कार्यक्रम को रद्द करने की मांग कर डाली. कुलदीप शर्मा ने क्या गलती कर दी ये आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले जानते हैं कि मामला क्या है.
क्यों हो रहा मन्नत नूर का विरोध-दरअसल हिंदू जागरण मंच हमीरपुर के जिला संयोजक कुलदीप शर्मा का कहना है सुजानपुर का होली मेला सनातन धर्म का अभिन्न अंग है. जिसके लिए ऐसे कलाकारों को आमंत्रित ना किया जाए जिसका सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं है. कुलदीप शर्मा के मुताबिक मन्नत नूर एक गैर हिंदू, गैर सनातनी कलाकार को बुलाया जा रहा है. जिसे सनातन धर्म या संस्कृति से कोई संबंध है और ना ही कोई जानकारी है. ऐसे सिंगर को बुलाकर हमीरपुर जिला प्रशासन सनातन धर्म के देवी देवताओं का अपमान करना चाहता है. कुलदीप शर्मा ने इसे एक षडयंत्र तक बता दिया. कुलदीप शर्मा के मुताबिक प्रशासन को ईमेल के जरिये ज्ञापन सौंपा गया है कि मन्नत नूर का कार्यक्रम रद्द किया जाए, वरना इसका विरोध और बहिष्कार किया जाएगा.
कौन है मन्नत नूर-दरअसल मन्नत नूर एक पंजाबी गायिका है, जिनके गाने काफी सुने जाते हैं. पंजाबी फिल्म 'लाॉन्ग लाची' के टाइटल सॉन्ग मन्नत नूर ने ही गाया था जिसे काफी पसंद किया गया है. यू ट्यूब पर 'लॉन्ग लाची' गाने के 1.4 बिलियन यानी 140 करोड़ व्यूज हैं. इसके अलावा भी वो कई पंजाबी फिल्मों में गाने गा चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहने वाली मन्नत नूर बॉलीवुड की फिल्म 'बिट्टू के टीटू की स्वीटी' में 'लक्क मेरा हिट' गाना गा चुके हैं. होली उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में 8 मार्च को महिला दिवस स्पेशल आयोजन किया जा रहा है. इस सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक मन्नत नूर को स्टार कलाकार के रूप में बुलाया गया है.
कुलदीप शर्मा ने क्या गलती कर दी- दरअसल हिंदू जागरण मंच के हमीरपुर जिला संयोजक कुलदीप शर्मा जिस मन्नत नूर का विरोध कर रहे हैं. वो हिंदू है और उनका जन्म जम्मू में हुआ था. उनका असली नाम kelmash Devi है लेकिन वो मन्नत नूर के नाम से फेमस है. दरअसल मन्नत नूर एक तरह का स्टेज नाम है, जिससे वो जानी जाती हैं. नेतागिरी के चक्कर में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक ने सिर्फ नाम देखकर ही विरोध करना शुरू कर दिया. उनके मुताबिक मन्नत नूर गैर हिंदू हैं लेकिन ये सरासर गलत है.