भोरंज/हमीरपुर: पंजाब के मोहली में चल रही राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता की सांसू स्पर्धा में पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश के रजनीश कुमार में 52 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में पश्चिमी बंगाल के प्रतिभागी को हराकर दूसरे रांउड़ में प्रवेश कर लिया है.
45 किलोग्राम भार प्रतियोगिता में संध्या देवी को बाई मिलने से दूसरे राउंड में पहुंच चुकी है. 35 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में प्रियंका को कड़े मुकाबले में बीएसएफ से पराजय का समाना करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंःविपक्ष के हंगामे पर सीएम का पलटवार